
सहार में कोरोना के 5 नए मरीज मिले
अहराज अहमद/सहार:- सहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को सहार सीएचसी में जांच के दौरान 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। पॉज़िटिव मिले व्यक्तियों को उनके घर के पास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेडिंग की जा रही है। साथ ही साथ कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी सहार प्रखंड क्षेत्र में कैंप लगाकर किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में सहार शंकर टोला, गुलजारपुर,पेरहाप व चौरी से एक कि पॉज़िटिव रिपोर्ट मिली है।वहीं बरूहीं से भी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सहार प्रखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी चिंताजनक है परंतु आम नागरिकों में कोरोना संक्रमण को लेकर काफी निर्भीकता देखी जा रही है। बैंकों तथा बस अड्डों पर बिना मास्क व भीड़भाड़ देखी जा रही है। जो चिंता का विषय है।