
पत्रकार सहित 198 लोगों को दिया गया कोरोना वैक्सीनेशन टीका
रुपेश/कोईलवर:- नगर पंचायत के मिडिल स्कूल में बृहस्पतिवार को कोरोना वैक्सीन पत्रकार सहित 198 लोगों का टीकाकरण दिया गया।जिसमें बिहार सरकार लोगों को वैक्सीन का अभियान लगातार चला रही है।कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जिसमें कोइलवर प्रखंड में विभिन्न विभिन्न जगहों पर टीकाकरण का केंद्र बनाया गया है। इस कड़ी में बिहार सरकार सभी लोगों के पास कोरोना का वैक्सीन टीकाकरण देने के लिए लोगों के घर तक सूचनाएं भेज रही है। जो महिला या पुरुष अपने घर से आने में असमर्थ हैं उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यवस्थाएं देकर और उन्हें बुलाकर टीकाकरण करने का पहल चालू किया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन बिल्कुल सुरक्षित है और स्वस्थ है। किसी के बहकावे में ना आएं और टीकाकरण जरूर लें। क्योंकि टीकाकरण जो व्यक्ति लेता है वह संक्रमण से लड़ने में काफी कारीगर साबित होता है। आने वाले दिनों में कोरोना का टीकाकरण मिलने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि बिहार सरकार सभी लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण देने की पहल कर रही है वही कोरोना यह टीकाकरण अवश्य लें और लोगों को जागरुक करें टीकाकरण कराने को लेकर क्योंकि डब्ल्यूएचओ इसे प्रमाणित किया है कि टीकाकरण सुरक्षित है इसे लेने में लोगों को हानि नहीं पहुंच पाएगी।इस लोगों बीच ताकि संक्रमण से लड़ने में काफी कारगर साबित है। कोरोना वैक्सीन डोज में दिया जाता है जो कि पहला डोज जिस तारीख को ले उस तारीख को याद रखें।
28 दिनों के बाद दूसरा डोज जरूर लें। लेकिन अभी कोरोना वैक्सीन एक्शन में कुछ बदलाव आ गई है। जो लोग अब कोरोना का वैक्सीन लेंगे वह लोग अब पहला दोस्त से 45 दिन बाद दूसरा डोज लेना अनिवार्य होगा। कोरोना काल के इस कड़ी में जो व्यक्ति को जरूरी सामग्री लेनी हो तो घर से बाहर निकले अन्यथा बाहर ना घूमें और मास्क का प्रयोग जरूर करें और लोगों से दो गज दूरी जरूरी है।