
मृणाल कामेश बने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, लोगों ने दी बधाई
रितेश हन्नी/सहरसा:- जिले के युवा कांग्रेसी नेता व पूर्व जिप सदस्य दिवंगत अशोक कामेश के पुत्र मृणाल कामेश को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने एक पत्र जारी कर नई जिम्मेदारी देते हुए संगठन में प्रदेश महासचिव का दाईत्व सौंपा है। प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने 13 युवा कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
जिन युवाओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें रविंद्र कुमार, इमाम अली, मृणाल कामेश, जितेंद्र कुमार इन सब को प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा गया है। जबकि अंजिष्णु कुमार भारती, दुर्गेश गुप्ता, चौधरी चरण सिंह, मिथिलेश कुमार, आदित्य कुमार सिंह, आलोक आनंद, मोहम्मद जाहिद अख्तर, मोहम्मद मोहिउद्दीन एवं करुण नंदन पासवान को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी के दिशा निर्देश के अनुसार भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी अमित यादव एवं राजेश कुमार सैनी के सहमति उपरांत युवा कांग्रेस जनों को युवा कांग्रेस उनके पूर्व के योगदान को देखते हुए उन्हें नए पद की जिम्मेदारी के पद पर मनोनीत किया जाता है।
उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि कार्यभार ग्रहण कर सभी लोग कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के हाथों को मजबूती प्रदान कर युवा कांग्रेस के दिशा निर्देश का पालन करेंगे। नव मनोनीत महासचिव मृणाल कामेश ने इस मौके पर कहा कि जिस उम्मीद के साथ पार्टी ने भरोसा जताया है उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गाँधी, कांग्रेस के युवा नेता राहुल गाँधी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम करुंगा। उपरोक्त लोगों के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष प्रो० विद्यानंद मिश्र, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुदीप सुमन, मंशू यादव, आलोक राज, प्रिंस यादव, विमल मिश्र, अमित कन्हैया, हीरा प्रभाकर एवं कांग्रेस नेता विमलकांत झा सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए संगठन के हित में उचित कदम बताया है।