
नए सिक्स लाइन पुल पर वाहन चेकिंग के दरमियान 9mm पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार एक फरार
रुपेश/कोईलवर:- नए सिक्स लेन पुल के दक्षिणी छोर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास 9 एमएम पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा.गिरफ्तार युवक पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के मोदही निवासी कमलदेव साव का पुत्र सोनू कुमार है.जबकि एक युवक भतू भागने में सफल रहा.पुलिस ने बताया कि कोइलवर थाना मोड़ पर वाहन चेकिंग लगाया गया था.इस दौरान पटना की ओर से आ रहे एक अपाची पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे.जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.जिसकी जब तलाशी ली गयी तो उसके कमर से एक 9 एमएम पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.जबकि बाइक चला रहा युवक नये सिक्सलेन पुल के रास्ते फरार हो गया.पुलिस पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.वहीं फरार युवक के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए युवक को जेल भेजा.