
सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ा श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत बुधवार के सुबह मे सतुआनी मेला के अवसर पर हजारो श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ा विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा नदी मे स्नान किया। गंंगा स्नान के बाद लोगों ने गंगा मइया की पूजा की। इसके बाद विभिन्न्न मंदिरों मे श्रद्धालुु भक्तों ने पूजा अर्चना किया। इसके बाद अपने घरों में आम, जौ के सतू और गुड़ का प्रसाद ग्रहण किया। बाद में ब्राह्मणों को दान भी दिया। इस दौरान महुली गंगा घाट पर स्नान करने को लेकर सारसिवान से महुली गंंगा घाट तक भीषण जाम लगा रहा। इस चिलचिलाती धूप में लोग जाम के दौरान पेड़ों के नीचे छुपते नजर आए। बताया जाता है कि महुली गंगा घाट से लेकर सारसिवान व कुदरियां ढाल तक भीषण जाम लग गया था। इस दौरान स्थानीय गांव के लोग जाम को हटाते देखे गए। जबकि सिन्हा ओपी पुलिस मुुुक दर्शक बनी रही। वही गंगा स्नान को लेकर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया जो लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ाई।वहीं स्थानीय पुलिस लोगों के बीच कोरोना का गाइडलाइन पालन कराने के लिए खवासपुर और सिन्हा ओपी पुलिस विफल साबित हो रही थी। भीषण जाम से चिलचिलाती धुप मे लोग काफी परेशान थे। गंगा स्नान को लेकर खवाशपुर घाट, बलुआं घाट, सिन्हा घाट, केवटिया घाट, सोहरा घाट, बड़हरा घाट,बिंदगावा, डोरीगंज, एकौना घाट, केशवपुर घाट, नेकनामटोला घाट और बिंदगांवा संगम स्थल पर हजारो श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
बड़हरा से अन्य ख़बरें …
अवैध बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ एकजुट किसानो की बैठक
बड़हरा थाना क्षेत्र के सोन बालू का अवैध खनन कर धंधा चलाने के लिए रैयती किसानों के खेतों की फसलें बर्बाद कर ढुलाई करने के विरूद्ध रैयती किसान एकजुट हो बैठक की।जिसमें बालू ढुलाई वाले रास्ते को बंद कराने के लिए विशुनपुर पंचायत के गांवों में ग्रामीणों व किसानों की बैठकें होनी शुरू हो गई है। पंचायत के विशुनपुर गांव में किसानों की आयोजित बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि किसी भी हालत में अवैध बालू ढुलाई कार्य के लिए अपने खेतों को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।जिसके लिए रैयती खेतों से गुजरने वाले सभी रास्तों को जेसीबी मशीन से कटवाकर गड्ढा बनाने का काम भी किसानों ने शुरू कर दिया है।ताकि बालू लादकर ट्रैक्टर खेतों को रौंदते हुए ढुलाई नहीं कर सकें।बालू कारोबारीयो से दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीण व किसान परेशान नजर आ रहे।
मृत नवजात बच्ची झाड़ी मे फेंका बरामद सनसनी
बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के एक स्कूल के समीप जन्म लेने के चंद मिनटों बाद गर्दन पर ब्लेड से वार कर एक नवजात शिशु को झाड़ी में फेंक देने की खबर सुन इन क्षेत्र के माताओ का दिल दहल उठा है।हालांकि इस मामले को संदिग्ध बता कोई भी कुछ बोलने पर तैयार नही है । सब इसकी चर्चा में अपनी उत्पन्न पीड़ा बता मशगूल है।हालांकि इस घटना सिन्हा ओपी क्षेत्र के परशुरामपुर गाव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप का है । जहां विधायल के कुछ दूरी पर गर्दन में ब्लेड लगे एक नवजात शिशु की हत्या कर झाड़ी में फेंकी गई थी । सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ते ही इसकी बाते आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी । कुछ ग्रामीण कार्यकताओं ने गावो के बदनामी को देखते हुए मृत नवजात को मिट्टी खोद कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।वहीं दूसरी ओर ख्वासपुर पुलिस ने पीपा पुल यात्री सेड के समीप से दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।दोनों शराब धंधेबाज बाइक द्वारा इंम्पेरियल.विह्सकी 375ml का 20 बोतल विदेशी शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहे थे जहाँ दोनों शराब धंधेबाज मुफ्सिल थाना के गंगहर गांव के अजित सिंह के पुत्र अमित सिंह व हरिद्वार रजक के पुत्र सोनू रजक बताया जाता है।