
सड़क निर्माण कार्य में लगी मिक्सिंग वाहन के चपेट में आने से छात्रा की मौत
सोनू कुमार शर्मा /आरा :- सकड्डी नासरीगंज पथ पर संदेश थाना क्षेत्र के सरेया गांव के समीप सोमवार की दोपहर मिक्सिंग वाहन की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया है इस मार्ग पर दूर-दूर तक वाहन की कथार रेली लग गई रोड जाम होने से वाहन चालक एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है जिससे पुलिस ने जप्त कर लिया के सूत्रो अनुसार मृतक छात्रा मूल रूप से संदेश थाना क्षेत्र के खढोल गांव निवासी संजय सिंह के 10 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी है वह वर्ग 3री की छात्रा है अपने माता पिता के साथ पटना में रहती थी सूत्रों से बताया जाता है कि अपने दादा के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए गांव आई हुई थी अपनी मां और बुआ के साथआज दोपहर संदेश बाजार करने गई थी सरैया के समीप बस से उतर कर वह वापस घर जा रही थी इसी दरमियान सड़क निर्माण कार्य में लगी मिक्सिंग वाहन ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक के घर में कोहराम मच गया घटना के बाद मृतक की मां गुड़िया देवी का रो रो कर बुरा हाल है ।