बबुरा गांव मे कोरोना पॉजिटिव की मौत से इलाके में दहशत

रमेश/बड़हरा :- बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव मे एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पटना निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।जो कि इस दौरान बबुरा गांव के ग्रामीणों मे दहशत फैल गया है।मिली जानकारी मुताबिक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आठ दस दिनों से पहले से पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत की खबर बबुरा गांव मे पहुंचते ही इलाके मे हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति के पत्नी,पुत्री,पुत्र व पतोहू भी कोरोना पॉजिटिव है। जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने होम आइसोलेशन में रखा है। बबुरा गांव में अभी तक कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिछपरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अभी तक बड़हरा क्षेत्रों में उन्नीस केस अभी एक्टिव हो गया है।
बड़हरा से दुसरी अन्य ख़बर…
अवैध बालू लदे वाहन चालकों व कारोबारीयो से गुस्साए किसानों ने अपने खेतो का पोकलेन मशीन से रास्ता कटवाया
     बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत सबलपुर (बबुरा) गांव के खेतों में सैकड़ों किसानों ने अवैध बालू लदे वाहन चालकों व कारोबारीयो के द्वारा फसल नष्ट किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों व किसानों ने अपने खेतो को रास्ता पोकलेन मशीन से कटवा दिया।हालांकि अवैध बालू लदे वाहन चालकों ने अभी भी फसल लगे खेतों को नष्ट करने पर उतारू हो गए हैं।जो कि विगत दिनों रविवार को सैकड़ों किसानों ने अवैध बालू लदे वाहन चालकों व कारोबारीयो को लाठी डंडे से खदेड़ कर पीटा था और बालू लदे वाहन के डाला व हवा निकाल दिया था।वहीं इस घटनाक्रम से किसानों व बालू कारोबारीयो मे भारी तनाव कायम हो गया है जो कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।वहीं किसानों ने बताया कि इस मामले को खनन विभाग व जिला प्रशासन को अवगत फोन द्वारा करवा दिया गया है।वहीं दूसरी ओर रविवार के शाम बिंदगावा बधार के खेतों में किसी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक द्वारा सिगरेट पीने के बाद गेहूँ के पराली पर आग फेक दिया जिसमें बीस बीघे किसान के गेहूं पराली जल के राख हो गया है।किसानों के खेतों के पराली जल जाने से मवेशी चारा के लिए भीषण संकट उत्पन्न हो गया।आपको बता दें कि इन क्षेत्रों में जैसे कमालुचक, सेमरा, फूहां अवैध बालू उत्खनन जोरों पर है जो हजारों ट्रैक्टर फसल लगे खेतों को बर्बाद कर बालू ढुलाई कर रहे हैं और ग्रामीण सड़क मार्ग को खस्ताहाल व धूल गरदा से ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
अपराधियों ने दुकानदार पर किया रड से हमला प्राथमिकी दर्ज
बड़हरा:-प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाज़ार में दुकान बंद कर अपने घर जा रहे दुकानदार के ऊपर अपराधियो ने  रड से हमला कर उसके पास से नगदी समेत जरूरी कागजात लूट कर भाग गए।जिसमें रड से चोट लगने के कारण दुकानदार सर फट जाने के बाद दुकानदार बेहोश हो सड़क पर गिर पड़ा।वहीं स्थानीय लोगों व परिजनों ने आनन फानन में निजी अस्पताल में इलाज कराया गया । हालांकि इस घटना के विरुद्ध दुकानदार ने स्थानीय थाना में एक नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।वहीं  जख्मी दुकानदार अनिल कुमार गुप्ता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था।जो उसी दरम्यान एक मेडिकल हॉल के पास स्थानीय गाव के राजेश साह उर्फ पुईया ने पीछे से हमला कर मारपीट कर नगद तीन हज़ार रुपये के साथ अन्य जरूरत की कागजात ले भागे।पुलिस को आवेदन मिलते छानबीन शुरू के साथ घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275