
सहार थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अहराज अहमद/ सहार:- सहार थाना परिसर में रविवार को,भीड़ के हमले में शहीद हुए थानाध्यक्ष की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सहार थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद पुलिस अधिकारी अश्विनी कुमार के परिवार के प्रति सहार थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। ज्ञात हो कि शनिवार सुबह मोटरसाइकिल चोर पकड़ने के क्रम में किशनगंज टाउन थाना के एसएचओ अश्विनी कुमार की पश्चिम बंगाल के ग्वाल पोखर थाना क्षेत्र के पंतापाडा गांव में भीड़ के हमले में मौत हो गई थी।थानेदार की लिंचिंग में हुई मौत से थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह सहित अन्य वर्दीधारियों ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।