
प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):– स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ। जिसमें हेतमपुर पंचायत निवासी महादलित परिवार पर पुलिसिया दमन के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। माले नेताओं ने कहा कि शराब के नाम पर महादलित परिवार पर झूठा मुकदमा कर जेल भेज दिया गया। इसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से वार्ता भी हुआ था।
जिसमें तियर थाना को आदेश दिया गया था ग्रामीणों का बेवजह तंग ना करें। इस मौके पर उपस्थित गणेश कुशवाहा उपेंद्र कुमार, इंदु सिंह,हरेराम राम जी, अधिवक्ता बिंदा ,कमलेश यादव, शाहनवाज़ खान, सुनील पासवान, शिव सिंह, फुलबसो देवी, सुरेंद्र कुमार, ख़ालिद सिद्दीकी, शैलेन्द्र यादव, इब्राईल अंसारी, रिशु राज, केमिकल अली,रामेश्व शाह,राधिका देवी आदि मौजूद रहे।