
जगदीशपुर में सड़क दुर्घटना में शिक्षक पुत्र की मौत
पिरो -बिहिया पथ पर बरहरवा टोला पेट्रोल पंप की समीप घटी घटना
मुआवजे को लेकर घंटों जाम रहा सड़क, प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन माने
इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिरो -बिहिया पथ पर जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या 11 निवासी शिक्षक सुरेंद्र चौधरी का एकलौता पुत्र अंकित कुमार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना बरहरवा टोला पेट्रोल पंप की समीप का है। जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय मृतक अंकित अपने दोस्त मुना कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपना दुकान इलेक्ट्रॉनिक का सामान बिहिया लेने गया था। समान लेकर वापस आने के क्रम में बरहरवा टोला के पास बिजली विभाग द्वारा पोल पर तार टांगां जा रहा था। जहां रसी से ऑटो के द्वारा तार टाइट की जा रही थी। उक्त रसी में अंकित की गर्दन पूरी तरह से फस जाने के बाद दम घुटने लगा व अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
व साथी मुना जख्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगो द्वारा एक निजी क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है। वही अंकित की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिवार व मोहल्ले वासियों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद सूचना मिलते ही जगदीशपुर सीओ जयराम प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि शिक्षक सुरेंद्र चौधरी का इकलौता पुत्र अंकित था। अंकित की मौत के बाद पिता-मां राजवंती देवी और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही इधर, सड़क जाम रहने से घंटों आवागमन बाधित रहा। वार्ड संख्या 11 के वार्ड पार्षद गंगाजली देवी प्रशासन से मुआवजे की मांग की। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।