
जनक डाँ. हैनिमैन साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगों ने जयंती मनाई
रमेश/बड़हरा:- विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विधालय सलेमपुर के प्रांगण में होमियोपैथिक के जनक डाँ हैनिमैन साहब की तस्बीर पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी गयीं एवं होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर शाखा के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं होमियोपैथिक दवा का वितरण किया गया।कोषाध्यक्ष डाँ इन्द्रदेव पाण्डेय ने बताया कि गठिया, सायटिका, आँख, कान,नाक,चर्म रोग, बुखार, सर्दी, खाँसी व अन्य रोग से ग्रसित करीब 310 रोगियों का दवा वितरण किया गया।शिविर मेँ क्षेत्र के गाँवों के अलावे दुर-दराज के गाँवों से भी बङी संख्या में मरीज होमियोपैथिक इलाज कराने आये थे होमियोपैथिक एक कारगर एवं बेहतरीन चिकित्सा पद्धति है, जिसके प्रति लोगों का रुझान दिनों दिन बढ रहा है।शिविर मेँ उपस्थित.होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष-डॉ जी एस तिवारी. सचिव-डाँ व्रिजेन्द्र प्रसाद गुप्ता., कोषाध्यक्ष–डाँ इन्द्रदेव पाण्डेय, डाँ भुपेन्द्र त्रिपाठी, डाँ रामाशंकर सिंह ,डाँ हीरानंद सिंह,डाँ अमीरचंद सिंह, डाँ राम उम्मेद पाण्डेय,डाँ मो्०अलाउद्दीन, डाँ धैर्य उपध्याय इत्यादि थे ।सहयोग करनेवाले में बीरेन्द्र पाण्डेय एवं गीरीश दुबे सहित कई लोग मौजूद थे।