व्यवसायियों ने 400 जरूरतमंदों के बीच बांटी राहत सामग्री

संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा

आरा। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के बीच आरा शहर के व्यवसायियों ने आज चौथे दिन सोमवार को अपना अभियान जारी रखा। व्यवसायियों ने शहर से सटे ग्रामीण इलाकों के महादलित बस्ती में जाकर जरूरतमंदों को राहत व खदान सामग्री वितरित की। राहत सामग्री पाकर जरूरतमंद काफी खुश दिखे। उन्होंने व्यवसायियों के इस नेक कार्य की सराहना की। इसके पूर्व राहत सामग्री से भरी स्कार्पियो, बोलेरो एवं पिकअप को सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन एवं भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन ने बताया कि सोमवार को उदवंतनगर ब्लॉक के पियनिया पुल से सटे महादलित बस्ती तथा कारीसाथ महादलित बस्ती में लगभग 400 पैकेट राहत सामग्री जरुरतमंदों को प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि आगे भी राहत सामग्री वितरण का कार्य अनवरत रूप से जारी रहेगा ताकि कोई भी गरीब भूखा न रह सके। राहत वितरण में आर्थिक सहयोग करने वालो में मातादीन अग्रवाल, अजय जैन, मनीष कुमार दास, अंजनी जालान, प्रेम पंकज, विश्वनाथ प्रसाद, मनोहर कुमार, पंकज प्रभाकर, विंध्याचल केसरी, उमेश प्रसाद, राजीव रंजन, उद्धव सिंह, आकाश केसरी, प्रिंस सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष सोनी, शंभू नाथ प्रसाद आदि हैं। राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में डाॅ. विजय गुप्ता, रिटायर मेजर राणा प्रताप सिंह, बिष्णु शंकर, शंभूनाथ प्रसाद, संजीव पांडेय, संजय कुमार, शिव शंकर पंडित, अभिजीत आनंद आदि ने भाग लिया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275