
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये जिला प्रशासन तत्पर
सावन कुमार/आरा:- जिलाधिकारी भोजपुर रोशन कुशवाहा के द्वारा कोविड-19 की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि कोरोना से डरना नहीं है बल्कि सजग और सावधान रहना है। संक्रमित होने या शक होने अथवा लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच अपने निकट केंद्रों पर जाकर अवश्य करा लें । सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सभी जिले वासी पालन अवश्य करें और अपने आप को सुरक्षित रखने का हर संभव उपाय करें। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग इस पर निगरानी कर रहा है ।
जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग, समाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें। मास्क पहनने सम्बन्धी जागरूकता के लिए रथ भी रवाना किए जा रहे है। दिशानिर्देश का पालन नहीं करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटने को तैयार है।इसी क्रम में आज भोजपुर ज़िले में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जगह जगह पर मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है ।अब तक आरा अनुमंडल में कुल 856 व्यक्तिओ पर कुल 42800 जुर्माना लगाया गया है। विदित हो कि मास्क नहीं पहनने पर अभी प्रति व्यक्ति 50 रू का जुर्माना निर्धारित है।लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि जांच एवं टीकाकरण अधिक होने से इसके फैलाव को रोका जा सकता है। 45 वर्ष से ऊपर के सभी स्त्री या पुरुष को टीकाकरण अवश्य करा लेने की सलाह दी जा रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए जांच और टीकाकरण अति आवश्यक है ।