
सरेआम अपराधियों ने किसान की गोली मारकर कर दी हत्या
● वारदात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सियरुआ गांव की
● अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
● हत्या की घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल
राजकुुुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-स्थानीय जगदीशपुर थाना अंतर्गत सियरुआ गांव में सरेशाम हथियारबंद अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
आनन-फानन गंभीर रूप से जख्मी किसान को रेफरल अस्पताल जगदीशपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सियरुआ गांव निवासी 40 वर्षीय किसान नारद कुशवाहा अपने घर के बाहर बैठे थे।
तभी हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे व नारद कुशवाहा को निशाना बनाकर गोलियों से छलनी कर दिया। इस हमले में मृतक के सीने व पेट में गोलियां लगी है। जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। हत्या की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम छापेमारी कर रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।