
दो दिन से लापता बुजुर्ग का मिला शव, हत्या की आशंका
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उगना गांव से पुलिस ने दो दिनों से लापता बुजुर्ग का शव बरामद किया है। शव बरामद की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान घटनास्थल के करीब आयर थाना के बलिगांव गांव निवासी सोंसा पासवान के रूप में की गई है जो रविवार दोपहर से ही घर से लापता था। बताया जा रहा है कि सोंसा पासवान को उंसके कुछ जाननेवाले रविवार की दोपहर घर से बुलाकर ले गए थे। जिसके बाद से ही उसका पता नही चल पा रहा था।मिली जानकारी के मुताबिक दो दिनों से गायब बुजुर्ग के परिजनों ने इस बाबत आयर थाने की पुलिस को भी सूचना दी थी। लेकिन दो दिनों तक बुजुर्ग का पता नही चला।
आज अचानक लापता बुजुर्ग का शव किसी ने उसके परिजनों को उगना गांव के बधार में होने की सूचना दी। जिसके बाद जानकारी मिलने पर मौके पर जगदीशपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।जिससे पुलिस उसकी पीट-पीटकर हत्या कर शव बधार में फेंके जाने की आशंका जता रही है। वहीं मृतक के घरवालों के बयान पर पुलिस ने बलिगांव से एक रिटायर फौजी हरेराम सिंह को हिरासत में ले उससे पूछताछ में लगी है। वहीं पुलिस इसे खाने-पीने के दौरान हुए विवाद में की गई घटना मानकर भी जांच में जुटी है। इधर, परिजनों को शव बरामद होने की सूचना मिलते ही रो रो कर बुरा हाल है।