
दुकानदारों व पैदल आवाजाही करने वालों की हुई जांच
एसडीएम और डीएसपी ने चलाया मास्क जांच अभियान
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-कोरोना की बढ़ती महामारी को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने की चेतावनी को लेकर सरकार के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन द्वारा जगदीशपुर नगर के नया टोला मोड, सदर बाजार समेत ब्लॉक मोड व अन्य सार्वजनिक जगहों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया। अभियान का अगुवाई एसडीएम सीमा कुमारी व एसडीपीओ श्याम किशन रंजन ने किया। मौके पर अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद, नपं कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, मजिस्ट्रेट सह नगर अभियंता रौशन कुमार पांडे व प्रिंस कुमार समेत पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
पुलिस दल द्वारा मुख्य सड़कों से गुजरने वाले हर सवारी, दुकान व पैदल चल रहे लोगों को भी मास्क जांच की गई। जांच के क्रम में जिसके चेहरे पर मास्क, गमछी या रुमाल नहीं दिखा उनसे निर्धारित जुर्माना भी वसूली की गई। तथा आगे इस निर्देश के साथ छोड़ा गया कि अगली बार जब भी घर से निकले मास्क अवश्य चेहरे पर होना चाहिए। इस दौरान मास्क जांच को लेकर लोगों में खलबली का माहौल रहा। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से सरकार के निर्देश पर जांच अभियान चला लोगों को मास्क पहनने की नसीहत दी गई।