
अचानक गैस सिलेंडर में आग से मचा हड़कंप
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित झांझरिया पोखरा के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मानसा मिष्ठान भंडार में अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ ली। सिलेंडर में आग लगने के कारण घर वालों तथा क्षेत्रवासियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान बहादुरी का परिचय देते हुए वार्ड संख्या तीन निवासी मनोज कुमार ने गैस सिलेंडर को बाहर निकाल कर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
मनोज की सूझबूझ से बड़ी जनहानि होने से टल गई। तबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भी दुकान में धरे गए फ्रिज और अन्य वस्तुओं में लगी आग पर काबू पाया। आग बुझने से लोगों की जान में जान आई। घटना में घरेलू करीब दो हजार का सामान जलकर राख हो गया लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई। इधर, सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद पहुंचकर दुकानदार से घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में बताया जाता है खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई।