
भाकपा माले के नगर सम्मेलन में सचिव बने गणेश कुशवाहा
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित वार्ड संख्या अठारह के पठान टोली में भाकपा माले के तृतीय नगर सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में उपस्थित पर्यवेक्षक हरेराम के द्वारा ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी ने सर्वसम्मति से गणेश कुशवाहा को सचिव चुना। नए सचिव ने आगे संगठन की धार और मजबूत करने का भरोसा दिलया।
इस मौके पर जिला सेक्रेटरी जवाहर लाल यादव, जगदीशपुर सेक्रेटरी कमलेश यादव, आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान, सह सचिव राहुल साहू, महताब खान, पप्पू राइन, साबिर अली, सैयद हुसैन, कादिर अली, लालबाबू अंसारी, केमिकल अली, सुधीर चौधरी, शिव शर्मा और पप्पू कुमार समेत मुख्तार कुरेशी मौजूद रहे।