नोडल पदाधिकारी द्वारा सड़क पर सब्जी बाजार लगवाने से लगा महाजाम,सामान्य दूरी का नही हो रहा पालन।।
सवांददाता कुणाल सिंह, गड़हनी
गड़हनी :--गड़हनी नोडल अधिकारी सह बीडीओ एवं सीओ के प्रभारी जयन्त जैसवाल द्वारा गड़हनी गोला पर सड़क के दोनों फल और सब्जी बाजार लगवायेे जाने से सोमवार को लगा माहजाम।बता दे कि गड़हनी में साप्ताहिक बाजार दो दिन सोमवार व शुक्रवार को लगता था जिसके वजह से बाजार में कभी भीड़ इकठ्ठा हो जाता है ।जिससे लॉक डाउन का भारी उलंघन किया जा रहा था।

जिसको लेकर गड़हनी बीडीओ सह सीओ ने 3-4-2020 को पत्रांक संख्या 377 के तहत सब्जी एवं फल के दुकान को सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु हाई स्कूल के स्टेडियम के खेल मैदान में शिफ्ट किया जाने का निर्देश था ।लेकिन विक्रेताओं के आग्रह पर गड़हनी गोला पर सड़क किनारे दुकान लगाने का आदेश दे दिया गया जिससे लोगो का बहूत ज्यादा संख्या में भीड़ जुटा जिससे लॉक डाउन का भारी उलंघन हो रहा है।

ये हाल हो गया आसमान से गिरा तो खजूर जा अटका।गड़हनी में कभी लॉक डाउन का पालन नही देखा गया है। जब यहाँ की मीडिया बीडीओ या किसी पदाधिकारी से इस उलंघन के बारे में पूछती है तो उनको बुरा लगता है और कहा जाता है कि पत्रकार लोग हमलोगों को तंग कर रहे है।