टीम धनंजय (ज़िला पार्षद आरा सदर ) के द्वारा गरीबों एवं असहयो के बीच अनाज का वितरण किया गया है ।
आरा:- टीम धनंजय ( ज़िला पार्षद आरा सदर ) के द्वारा गोठहुला पंचायत के भुसहुला गाँव, हसनपुरा पंचायत के सरवना पर और गोठहुला पंचायत के बरौली कुम्हर टोली में अनाज का वितरण किया गया है ।

ग्यात्व्य हो कि विगत क ई दिनों से जिला पार्षद धनंजय यादव के द्वारा आरा सदर के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंदो के बीच विशेषकर, महादलित समाज और विधवा महिलाओं तथा दिव्यान्गो की सूचि बनवा कर उनके लिए अनाज का वितरण किया जा रहा है ।
ईस संबंध में धनंजय यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों के साथ मजाक किया जा रहा है । सरकार की सारी घोषणाये हवा हवाई साबित हो रही है । सरकार के द्वारा जिन विद्यालयों को क्वारीन्टन सेन्टर के रूप में चयनित किया गया है वहां किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है । ना ही प्राथमिक उपचार, ना ही बाहर से आयें हुयें लोगों की ठहरने, भोजन , साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है ।
इसी तरह बिहार सरकार ने ईस महिने राशन कार्ड धारियों के लिए मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की है जबकि डीलरों से ईस महिने का चालान जमा करवा लिया गया है जिससे कि डीलरों में असमंजस की स्थिति व्याप्त है । ईस संबंध में उन परिवारो के लिए भी राशन देने की बात कही गयीं हैं जिनका राशन कार्ड नहीं बना है जो गरीबों के साथ एक छलावा है क्योंकि प्रत्येक पंचायत में डीलरों से सूची बनाने के लिए कहा गया परंतु उनके लिए अनाज कब और कैसे वितरण किया जायेगा, वितरण होना संभव भी है कि नहीं ईसमे अधिकारीयों को भी संदेह है और ना ही उनके पास ईस संबंध में कोई ठोस जवाब है ।