
Jagdishpur:-बजरंग बली को पहनाए गए चांदी का मुकुट चोरी
दिन के उजाले में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
मंदिर समिति ने थाने में दर्ज कराया केस, तफ्तीश में जुटी पुलिस
राजकुुुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-चोरों के गिरोह ने श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट पहुंचाते हुए नगर पंचायत, जगदीशपुर के सदर बाजार में अवस्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार को दिन के उजाले में अज्ञात चोरों ने बजरंग बली को पहनाए गए चांदी के मुकुट चोरी कर ली। चोरी की घटना के बाद श्रद्धालुओं में गुस्सा है। घटना को लेकर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आदित्य कुमार, कोषाध्यक्ष संजय सरार्फ व सदस्य कुमार गौतम ने चोरों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलने पर जगदीशपुर थाना अध्यक्ष शंभू भगत दल बल के साथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने एक निजी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा व मामले की छानबीन की।
बताया जाता है कि बजरंग बली को पहनाए गये चांदी के मुकुट का वजन ढाई सौ ग्राम था। जिसकी कीमत लगभग सोलह हजार रुपए लगाई जा रही है। बता दें कि चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मंदिर के समीप लोगों की भीड़ जुट गयी। दरअसल, आस्था के दरबार में चोरी की घटना होने से श्रद्धालु काफी आहत हैं। श्रद्धालुओं ने घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व चोरी गये मुकुट को शीघ्र बरामद करने की मांग की है।
नगर अभियंता ने लगवाया चांदी का मुकुट
महावीर मंदिर में बजरंग बली को पहनाए गए चांदी का मुकुट चोरी होने के बाद नगर अभियंता रौशन कुमार पांडे ने अपने निजी कोष से चांदी का मुकुट खरीदकर मंदिर समिति को सौंपा है। जहां मंदिर के पुजारी तारकेश्वर मिश्रा व शिवजी पांडे द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच पूजा-पाठ कर जयकारे लगाते हुए बजरंग बली को मुकुट पहनाया गया। इस मौके पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अर्जुन प्रसाद, विद्यासागर गुप्ता, दीपक गुप्ता, सोनू गुप्ता व अमन इंडियन सहित अन्य मौजूद रहे।