
टूटे हुए पुलिया से गिरकर बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी
राजकुमार सिंह/बिहिया:- बिहिया-तियर पथ पर भड़सरा गांव के समीप गुरूवार की रात टूटे हुए पुलिया से गिरकर एक व्यक्ति जहां गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं दूसरे को मामूली चोटें आयीं. घटना में गंभीर रूप से जख्मी जगदीशपुर नगर निवासी स्व. भोकाड़ी यादव के पुत्र सुरेन्द्र यादव व जगदीशपुर के हीं चरन को इलाज के लिए बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां सुरेन्द्र यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार बाईक सवार दोनों व्यक्ति चकरही के तरफ से बाईक पर सवार होकर बिहिया के तरफ आ रहे थे. इसी दौरान भड़सरा गांव के समीप विगत कई माह से टूटे पड़े पुलिया ने बाईक समेत गिर पड़े जिससे जख्मी हो गये. राहगीरों द्वारा दोनों जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. मालूम हो कि विगत लगभग दो माह पूर्व भी उक्त टूटे हुए पुलिया से गिरकर एक बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घटना को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र में कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही.