
होली व शब-ए-बारात पर शांति व सद्भावना में खलल डरने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जगदीशपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- जगदीशपुर थाना परिसर में गुरुवार को रंगों का त्योहार होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम सीमा कुमारी, डीएसपी श्याम किशोर रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद, थाना अध्यक्ष शंभू भगत व नप प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बैठक के दौरान दोनों ही त्योहारों के आयोजन से जुड़े विविध पहलुओं पर विमर्श किया।
मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आपसी प्रेम व भाईचारे के लिए मिलजुल कर हंसी खुशी से पर्व मनाने का संकल्प लिया। एसडीएम सीमा कुमारी ने बताया कि कई राज्यों में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकार सतर्कता के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। होली व शब-ए-बारात के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
डीजे का संचालन भी नहीं होगा। शांति और सौहार्द के माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी व खलल डालने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में लोगों ने पुलिस का भरोसा कायम रखने का संकल्प जताया।