
आँख में तीर मारकर 25 वर्षीय युवक को किया जख्मी, रुपये लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, स्थिति गम्भीर
रितेश हन्नी/सहरसा – जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के भगवानपुर गाँव में रुपये लेनदेन के विवाद को लेकर बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक को आंख में तीर मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी युवक को आमजन के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
जख्मी युवक लड्डू कुमार (25 वर्षीय) के परिजनों ने बताया कि रुपये लेनदेन के विवाद को लेकर गाँव के लोगों द्वारा पंचायत की जा रही थी। इस दौरान बात विवाद बढ़ने से मारपीट शुरू हो गया। जिसके बाद एक पक्ष के 25 वर्षीय युवक को दूसरे पक्ष के गजाधर यादव सहित अन्य द्वारा आँख में तीर मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद आनन फानन में जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो पंचायत के दौरान हुई मारपीट में दूसरे पक्ष के भी दो लोगों के जख्मी होने सूचना है। वहीं घटना की सूचना जख्मी के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले के जाँच में जुट गई है।