छात्र नेताओं ने कहा: लाठी व डंडे से नहीं दबेगी तेजस्वी यादव की आवाज

 

किला गेट के पास सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका

छात्र राजद नगर में विरोध मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-पुलिस बिल को लेकर पटना में विरोधी दल के विधायकों पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में नगर पंचायत, जगदीशपुर में छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने एक विरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया। जिसकी अगुआई जिलाउपाध्यक्ष नीतीश आर्यन ने किया। जिलाध्यक्ष अनूप मौर्य ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं।

विधानसभा में पुलिस बिल का विरोध करें विरोधी विधायकों की पिटाई कराकर सरकार ने लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़कर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने का संकेत दिया है। नीतीश आर्यन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व विरोधी दल के विधायकों पर जिस तरह से लाठी डंडा चलाकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई है, इससे विरोध का आवाज आगे और बुलंद होगा। इसके पहले सरकार के रवैए का विरोध करते हुए छात्र राष्ट्रीय जनता दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नयाटोला मोड़ से विरोध मार्च निकालकर वीर कुंवर सिंह किला गेट पहुंचे व सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सर्वजीत यादव व मनीष राव ने कहा कि पुलिस को फालतू का अलोकतांत्रिक अधिकार देकर आम लोगों के अधिकारों को कुचलने की इस अलोकतांत्रिक कोशिश को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला दहन में जिलाउपाध्यक्ष बिट्टू यादव, महासचिव रवि यादव, गुलशन कुशवाहा, कृष्णा कुमार, कन्हैया कुमार, प्रविन्द कुशवाहा, अभिषेक यादव, दशई कुमार, शुभम कुशवाहा, रंजन यादव सहित कई अन्य छात्र नेता मौजूद थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275