
पुयाल में अचानक आग लगने से पशुपालक का चारा जलकर राख
राजकुुुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित छठिया तालाब के समीप रखें रखे गए पुयाल में अचानक आग लगने से पशुपालक का चारा जलकर राख हो गया। आग की सूचना आसपास के लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर एक निवासी चंदेश्वर महतो, दिनेश सिंह व राजेंद्र यादव का पुयाल जलकर राख हो गया है। समाजसेवी मुकेश कुशवाहा ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।