
विधायक की पिटाई के विरोध में धिक्कार मार्च निकाल कर सीएम का फूंका पुतला
माले कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
सरकार पुलिस स्टेट बनाकर जनता की आवाज़ को दबाना चाहती है
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- बिहार विधान सभा के भीतर सशस्त्र पुलिस विधेयक का विरोध कर रहे विपक्षी विधायकों को पिटाई व बाहर किये जाने के विरोध में भाकपा माले ने जगदीशपुर नगर स्थित वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके पहले भाकपा-माले कार्यालय से धिक्कार मार्च निकला, जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास पहुंचा।
यहां धिक्कार मार्च सभा में तब्दील हो गई। इसकी अगुवाई नगर सेक्रेटरी गणेश कुशवाहा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला सेक्रेटरी जवाहरलाल यादव ने कहा किविधान सभा के भीतर सशस्त्र पुलिस विधेयक का विरोध कर रहे विपक्षी विधायकों पर भाजपा-जदयू और रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा जानलेवा हमला व महिला विधायक के साथ दुर्व्यवहार की घटना संसदीय लोकतंत्र के लिए कलंक है। कमलेश यादव, विजय ओझा व शाहनवाज खान ने कहा कि जनसरोकार के मुद्दों पर फेल हो चुकी नीतीश सरकार अब बिहार को पुलिस स्टेट बनाकर जनता की आवाज़ को दबाना चाहती है। इस मौके पर नगर सेक्रेटरी इंदु सिंह, विनोद कुशवाहा, रामेश्वरम शाह, साबिर हुसैन, संजय पासवान, सुनील पासवान, रघुवर पासवान, रामाशीष सिंह, हरेराम, टेगांरी राम, उपेंद्र और सुनील समेत अन्य मौजूद रहे।