
आज से बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर सौ रुपए की जुर्माना
नगर प्रशासन ने जारी किया निर्देश, प्रभारी मुख्य पार्षद ने की अपील
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-नगर पंचायत, जगदीशपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आज से बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर सौ रुपए की जुर्माना देना पड़ेगा। नगर प्रशासन ने इसके संबंध में निर्देश जारी किया है। सभी दुकानों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व कराने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह सभी ग्राहकों को मास्क लगाकर दुकान पर जाना होगा। नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि बिना मास्क के बाहर निकलना स्वयं के साथ ही परिजन व समाज के लिए भी घातक है।
वर्तमान में कोरोना का कहर जारी है और इससे बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही दवा है। साथ ही संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आने वाले पर्व त्योहार पर संयम व सतर्कता का विशेष ध्यान रखने की भी अपील की है।