
तीन दिवसीय भोजपुरी पेंटिंग कार्यशाला का समापन
आरा (भोजपुर)। प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी के कार्यालय में चल रहे तीन दिवसीय भोजपुरी पेंटिंग कार्यशाला का समापन हुआ।इसके मुख्य अतिथि इंजीनियर संजय शुकला और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मानव और अनूप अवलिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी के सचिव कमलेश कुंदन ने इस कार्यशाला के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने इस तरह की कार्यशाला भोजपर,रोहतास और कैमूर के हर ब्लॉक में करने की बात कही।उन्होंने बताया कि भोजपुर की विलुप्त हो रही भोजपुरी पेंटिंग चित्रकला कोहबर,पीडिया,गोबरधन पूजा,चौका भैयादूज पर बनाये जाने वाली चित्रो,कलाकृतियों का पुनः उत्त्थान कर आज के आधुनिक एवं सामाजिक प्रवेश में उसे स्थापित करना है।
ताकि विलुप्त हो रही इन कलाओ को पुनर्जीवित के साथ साथ मधुबनी पेंटिंग की तरह व्यवसायिक रूप दिया जा सके। मुख्य अतिथि इंजीनियर संजय शुकला ने अपने संबोधन मे कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्यो में जब भी जरूरत होगा प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी के लिए हर समय तैयार है।साथ में उन्होंने इस क्षेत्र में लगे हुए गरीब बच्चे बच्चियो को मदद देने की बात कही।रंगकर्मी अशोक मानव ने कहा कि इस तरह का कार्यशाला बहुत ही जरूरी है।