
शहादत दिवस के रूप में मनाई गई शहीदों की पुण्यतिथि
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला के परिसर में मंगलवार को भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान संगठन का सदस्यता अभियान का भी शुभारंभ किया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमन इंडियन, प्रखर समाजसेवी इंजीनियर संजय शुक्ला, रामनवमी समिति अध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ उर्फ बीरू, मोनु निराला समेत अन्य मौजूद रहे।