हारेगा दीए की रोशनी से दहशत का वायरस, भोजपुर वासियों ने अपने घर के बालकनी व छत पर दीए जलाकर दिखाया एकजुटता
Atn city news/Ara
भोजपुर।दीए की रोशनी से हारेगा दहशत का वायरस।एक साथ भारतवासी ने कोरोना वीरों के सम्मान में मनाया प्रकाश पर्व।

देश के पीएम मोदी के अपील से पूरे देश सहित बिहार के भोजपुर जिले में लोगों ने अपने अपने घर के बालकनी और छत पर दीप, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैस लाईट जलाकर यह संदेश दिया कि हम सभी भारतीय भारत की इस विकट परिस्थिति में भी साथ है एकजुट है।

परिस्थिति चाहे कैसी भी हो जब देश में एकजुटता तब होती है जब देश के नागरिक अपने प्रधान सेवक पर विश्वास रखता है तभी देश में किसी भी परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता होता है और यही आज देशवासियों ने पूरे देश को संदेश दिया बताया कि हम भारतीय अनेकता में भी एकता की भावना रखते हैं।