
सेमीनार में अग्निशमन संबंधी सुरक्षा व बचाव के उपायों की दी जानकारी
विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया हुए शामिल
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-स्थानीय जगदीशपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव, रोकथाम व जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजित सेमिनार में विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया शामिल हुए। मौके पर डिस्टिक कमांडेंट अनिल सिंह व डीएसपी श्याम किशोर रंजन उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने विधायक को बुके देकर सम्मानित किया।
इस सेमिनार में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आग से बचाव व आग लगाने की घटना के दौरान जान माल की सुरक्षा व किये जाने वाले आवश्यक उपायों की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि आम लोगों को जागरूक कर आगलगी की घटनाओं में काफी कमी लायी जा सकती है। इसके बाद अनुमंडल अग्निशमन प्रभारी अनिल कुमार सिंह
के अगुवाई में अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने की घटना के दौरान प्रभावित लोगों का बचाव और आग पर काबू पाने के तरीकों को मॉक ड्रिल कर समझाया।सेमिनार में अधिकारियों के अलावा विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।