
Jagdishpur: सीएसपी संचालक के पुत्र से 3 लाख 50 हजार की लूट
बाइक सवार चार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-स्थानीय जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला गांव के पास सीएसपी संचालक के पुत्र से तीन लाख 50 हजार रुपए व एक लैपटॉप बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट लिया। जानकारी के मुताबिक, सीएसपी संचालक श्री भगवान तिवारी का बड़े पुत्र कुंजन तिवारी अपने घर से हर रोज की तरह अपने बाइक पर सवार होकर शिवपुर सीएसपी बैंक जा रहा था। इसी क्रम में अपाची व पल्सर बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बोधा टोला गांव के समीप घटना का अंजाम दिया। सीएसपी संचालक के पुत्र ने बताया कि जब मैं अपने घर से हर रोज की तरह बाइक पर सवार होकर बैंक जा रहा था तभी बोधा टोला के समीप दो बाइक पर चार की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने मेरे बाइक पर पीछे बैठे साथी पंकज कुमार को पीटा, तभी मैं गेहूं के खेत में भाग रहा था इसी क्रम में बदमाशों ने मेरा पीछा किया व नहीं रुकने पर गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद मेरे से तीन लाख रुपये व लैपटॉप सहित बेग छीन लिया।
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चारो लुटेरे मौके से फरार हो गए। इधर, समाचार लिखे जाने तक सीएसपी संचालक व उनके पुत्र थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।