सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के तृतीय दिन जल संरक्षण और स्वैच्छिक रक्तदान हेतु स्वयंसेवक हुए संकल्पित

आरा:-सहजानंद ब्रह्मर्षि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के तृतीय दिन पहले सत्र में जल जीवन हरियाली पर परिचर्चा आयोजित की गई और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा जलदूत के रूप में गोद लिए हुए पकड़ी गांव में घर-घर जाकर पानी के महत्व को बताया। डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी ने जल संरक्षण पर अपनी बातों को रखते हुए कहा कि यदि आज हम सभी जल की बर्बादी को नहीं रोकेंगे तो आने वाले भविष्य में शुद्ध पेय जल के लिए हमारी पीढ़ी तरसेगी प्रकृति के द्वारा विद्यमान पर्यावरण जल वायु धरती की संरक्षण नहीं होगी।
इसके साथ ही भोजपुर जिला नोडल अधिकारी-सह-कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी के द्वारा शिविर के तृतीय दिन और बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर स्वयं रक्तदान किया। इसके साथ ही अन्य स्वयंसेवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान प्रक्रिया में भाग के लिए उत्साहवर्धन लिया। वही डॉ चौधरी ने बताया की रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान से ही जीवन को बचाया जा सकता है। इसके महत्व पर भी उन्होंने प्रकाश डाला तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान महत्व को बताया।

साथ ही बिहार दिवस के अवसर पर भाषण व लोक गीत की प्रस्तुति भी दी। जिसमें स्वयंसेवकों में आशीष कुमार पांडे, अमित कुमार, पीयूष कुमार, प्रिंस भारती, आकाश कुमार, अफजल खान, मनीष सिंह, गुप्तेश्वर पंडित, मणिकांत राम, सुबोध रौशन कुमार, आलोक कुमार मिश्रा, रोहित कुमार, रोहित गोस्वामी, अनुराग कुमार, विष्णु शुक्ला, श्लोक कुमार सिंह, आशुतोष जिंदल, यस रंजन, आलोक कुमार, मोहित ओझा,अंकित पाठक, एस.बी इंद्रजीत, मनीष कुमार दिव्यांशु मिश्रा, दीपक कुमार, नेहा कुमारी, ज्योत्सना श्रीवास्तव, अंजलि रानी, अनन्या कुमारी, आरोही सिंह, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी, तबसूम परवीन, ब्यूटी कुमारी, खुशी, स्वाति, प्रिया, पूर्णिमा, नीलम कुमारी, निशु, स्नेहा कुमारी, ब्यूटी, मुधु कुमारी, ज्योति श्रेया, लवली वर्मा, मनी कुमारी, अमन राज।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275