
हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, टीम दिल्ली रवाना
राजकुमार वर्मा/आरा (भोजपुर):- 13 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर अंडर-19 बालक हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।साथ ही राष्ट्रीय जूनियर अंडर-19 बालक हैंडबॉल की बिहार टीम को बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा,भोजपुर हैंडबॉल संघ के चेयरमैन इंजीनियर संजय शुक्ला,समाजसेवी संजय यादव,भोजपुर हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,सचिव अभिषेक कुमार ओझा,समाजसेवी कमला दुबे भूतपूर्व सैनिक,कृष्ण मोहन ठाकुर, दिनेश सैनी द्वारा दिल्ली रवाना किया गया।बतादे कि बिहार की जूनियर बालक टीम आगामी 23 मार्च 27 मार्च को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 43वीं राष्ट्रीय जूनियर अंडर-19 बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली के प्रीतमपुरा में किया जा रहा है।जिसमें बिहार की 16 सदस्यीय हैंडबॉल जूनियर अंडर-19 बालक टीम भाग लेने लेने के लिए जा रही है।
मौके पर उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना एवं शुभाशीष दिया गया।ज्ञात हो कि विगत 13 मार्च से 21 मार्च तक भोजपुर हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जूनियर अंडर-19 बालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।इस प्रशिक्षण शिविर के मुख्य कोच अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी लक्की कुमार और अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सह एनआईएस कोच संजीव कुमार के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
बिहार जूनियर अंडर-19 हैंडबॉल टीम के चयनित खिलाड़ियों की सूची में अभिषेक आनंद (भोजपुर),सुजीत कुमार (भोजपुर),हिमांशु कुमार गोलकीपर (भोजपुर),नीतीश कुमार गोलकीपर (पटना),मनीष कुमार (पटना), नीतीश कुमार (पटना),विशाल कुमार (पटना), नीतीश कुमार (पटना),मोहम्मद समद (बक्सर), विकी कुमार (बेगूसराय), प्रदीप कुमार (बेगूसराय),राहुल कुमार एसओएस (बेगूसराय),मुकेश कुमार (दरभंगा),नारायण कुमार (सारण)।टीम कोच संजीव कुमार और टीम मैनेजर संतोष कुमार वर्मा मनोनीत किए गए।इसकी जानकारी भोजपुर हैंडबॉल संघ सचिव व प्रशिक्षण प्रभारी अभिषेक कुमार ओझा ने दी।