
रोमांचक मुकाबले में सिवान लीजेंड को 5 विकेट से हराकर जगदीशपुर लीजेंड ने जीता कप
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित शारदा ब्रजराज खेल मैदान पर रविवार को क्रिकेट लीजेंड टूर्नामेंट का एक दिवसीय फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें जगदीशपुर लीजेंड टीम ने सिवान लीजेंड को रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर विजजी कप अपने नाम कर लिया। पवन कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में सिवान लीजेंड टीम के खिलाड़ियों ने 156 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी जगदीशपुर लीजेंड की टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सिवान लीजेंड को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
इस मैच में सिवान लीजेंड की ओर से जगदीशपुर थाना प्रभारी शंभू भगत ने शानदार 58 रनों का पारी खेली। जबकि, जगदीशपुर लीजेंड की ओर से सुनील कुमार पांडा ने 52 रन और पवन कुमार 51 रन का बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को विजजी बनाया। इस दौरान रोचक मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।