जिलाध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ जदयू भोजपुर के जयप्रकाश चौधरी द्वारा सौ परिवार के बीच हरी सब्जियां एवं दो क्विंटल चावल वितरित किया गया।
भोजपुर,आरा
कोरोना वायरस को लेकर किये लॉक डाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर वर्ग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। ऐसे में आज वैश्विक महामारी ,राष्ट्रीय आपदा करोना की दौड़ मे प्रभारी जदयू विधानसभा ब्रह्मपुर सह जिलाध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ जदयू भोजपुर के जयप्रकाश चौधरी द्वारा अपने पैत्रिक गाँव धनुपरा (आरा) में मजदूरों की बस्तियों मे लगभग दो सौ परिवार के बीच अपनी खेती का हरी सब्जियां एवं दो क्विंटल चावल वितरित किया गया।

इनके इस पुनीत कार्य में जदयू के मुकेश कुमार एवं जीतेंद्र चंद्रवंशी भरपूर साथ दिया। गौर तलब हो कि पूरे देश एवं प्रदेश की सभी गतिविधियां लॉक डाउन के कारण बंद है। ऐसे मे गरीब मजदूरों के घर भोजन एवं आवश्यक वस्तुओं की समस्या है। हम सभी राजनैतिक समाजिक कार्यकर्ताओं की कर्तव्य होता है कि इस संकट की घडी मे गरीब मजदूर एवं जरुरतमंदों को साथ दें।