Gudsoft Digital Solution का शुभारंभ
आरा:— Gudsoft Digital Solution का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर डॉ अभय कुमार मिश्रा (H.O.D. BCA महाराजा कॉलेज, आरा) तथा प्रोफेसर राकेश रौशन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

शुभारंभ के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए आज के आधुनिक युग में किसी भी व्यवसाय को व्यापक बनाने के लिए वेबसाइट तथा डिजिटल मार्केटिंग की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने Gudsoft Digital Solution को भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी। कंपनी के सीईओ श्री सचिन कुमार ने बताया कि यह कंपनी वेब डेवलपमेंट, वेबसाइट, मोबाइल ऐप, डिजिटल मार्केटिंग फेसबुक ऐड, गूगल ऐड, ब्रांडी तथा ग्राफिक डिजाइन (Logo, Flyer, Brochure, मैरिज कार्ड इत्यादि) एवं प्रिंटिंग की बेहतर से बेहतर सुविधा कम से कम बजट पर उपलब्ध कराती है।

उक्त अवसर पर गुड्डू कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, निरंजन कुमार, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, निखिल अभिषेक इत्यादि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े :-आईरा के छठा स्थापना दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजितhttps://atncitynews.com/aria-kechhatha-sthapna-diwasiy-pr-patrkar-samman-samaroh-ayojit/


विज्ञापन



बिहार सरकार द्वारा जन हित में जारी
