कोशी तटबंध के भीतर डरहार में स्वास्थ्य शिविर सह मेगा शिविर का जिलाधिकारी ने किया उद्धघाटन

 

रितेश हन्नी/सहरसा – जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में निर्णय लिया गया था कि जिले के दुर्गम क्षेत्र विशेषकर कोशी दियारा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं एवं सेवाएं तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर सह मेगा शिविर का आयोजन किया जाय। इस क्रम में विगत दिनो कठडूमर एवं चिड़ैया में स्वास्थ्य शिविर सह मेगा शिविर का आयोजन किया गया।

इस कड़ी के रूप में आज डरहार पंचायत के सितली गांव में स्वास्थ्य शिविर सह मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में इस क्षेत्र के नागरिकों द्वारा अपनी भागीदारी देते हुए शिविर के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। जिलाधिकारी कौशल कुमार नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत डरहार पंचायत के सितली गांव में विद्यालय परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर सह मेगा कैम्प का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के उपरांत उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आवागमन के दृष्टिकोण से कठिनाई के कारण अथवा अन्य किसी कारण से जो व्यक्ति जिला मुख्यालय अथवा प्रखंड मुख्यालय नहीं जा पाते थे ऐसे वंचित व्यक्तियों को स्वास्थ्य शिविर सह मेगा कैम्प के माध्यम से काफी लाभ मिला है।

आने वाले दिनों में भी इस तरह के मेगा शिविर आयोजित किये जाएंगे। आज डरहार में इस माह का अंतिम शिविर है। आज के एवं विगत शिविरों में जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे अगले 15 दिन में निष्पादित कर संबंधित आवेदनकर्ता को इसका लाभ उपलब्ध कराया जाएगा एवं समीक्षा कर अप्रील माह में पुनः नई कार्य योजना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर सह मेगा कैम्प आयोजित किये जाएंगे। यह निरंतर चलता रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के शिविर में काफी उत्साह से लोगों ने भाग लिया। सामाजिक सुरक्षा के 30, नये राशन कार्ड के 313, गोल्डेन कार्ड के लिए 85, आधार मे त्रूटि सुधार के लिए 69, दाखिल-खारीज के लिए 22, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 110 आवेदन प्राप्त हुए वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुल-237 लोगों ने निबंधन कराया तथा कोरोना की जांच 160 लोगों की की गई। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ओ.पी.डी., शिशु रोग जाँच, महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, दवा वितरण, नेत्र जाँच आदि सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान की गई। 22 व्यक्तियों को जाँच के उपरांत विकलांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये और उनसे पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त कर उन्हें पेंशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। नेत्र जाँच के उपरांत 10 व्यक्तियों द्वारा चश्मा के लिए आवेदन दिया गया है जिन्हें चश्मा बनबाकर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 05 मरीजों में मोतियाबिंद पाये जाने पर सदर अस्पताल सहरसा में ऑपरेशन के लिए रेफर किये गये हैं।डरहार पंचायत के सितली गांव में आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर सह मेगा कैम्प में बड़ी संख्या लोग उपस्थित हुए। जिलाधिकारी को अपने समक्ष पाकर अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए काफी संख्या में लोगों ने उन्हें परिवाद पत्र दिया। जिलाधिकारी सभी परिवादियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया।

साथ हीं उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त परिवादों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। व्यक्तिगत समस्याओं यथा-पेंशन, पर्चा, भूमि संबंधी समस्या, आवास योजना आदि के साथ-साथ जनहित से जुड़े जैसे स्वास्थ्य उपकेंद्र की मांग, विद्यालय में शिक्षकों का पदस्थापन, सड़क, पानी, पुल आदि से संबंधित मामलों में भी परिवाद पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत मध्य विद्यालय सितली का 9 लाख 90 हजार 9 सौ रूपये की लागत से चाहार दीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं कार्य आरंभ किया। वहीं विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी ने आम का पौधा लगाया। आयोजन स्थल से 150 मीटर की दूरी पर मनरेगा योजना के अंतर्गत पशुशेड योजना का भी उद्धघाटन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा० अवधेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी नौहट्टा, डीपीएम विनय रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, बीचीएम रवि खां,सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275