
नवमनोनित प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी पहुंचे सहरसा, कार्यकर्ताओं ने किया नागरिक अभिनन्दन
रितेश हन्नी/सहरसा – जिले के महिषी विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी सह पूर्व बीडीओ डॉ० गौतम कृष्ण को राजद के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद सहरसा पहुंचने पर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा शिवपुरी स्थित राजद कार्यालय में नागरिक अभिनंदन समारोह किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंड से आए सभी प्रकोष्ठ के नेता व कार्यकर्त्ता मौजुद थे।
नवनियुक्त प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी डॉ० गौतम कृष्ण ने कहा कि मनोनयन के लिए हम पार्टी के शीर्ष नेताओं का शुक्रगुजार हूं। पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने के लिए हम अपना सर्वस्व न्योछावर कर दूंगा, मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा।
मौके जिला युवाध्यक्ष भारत यादव ने नवनियुक्त प्रदेश युवा उपाध्यक्ष को बधाई शुभकामना दिया और कहा बहुत पार्टी से प्यार करने वाले को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं इनके नेतृत्व में कोसी में राजद को बहुत मजबूती मिलेगी हमलोग मिलकर पार्टी को मज़बूत बनाने का काम करेगें। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो० ताहिर, मो० तंजीम अहमद, सरोज यादव, मंटू भगत, जितेन्द्र जितु, शंकर शशि, राजेश यादव, भवेश यादव, सूरज यादव सहित सैकड़ों की तादाद में राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।