प्रधानमंत्री को मिला देशवासियों का आपार समर्थन, कोरोना से लड़ाई में जीतेगा इंडिया
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा

माननीय प्रधानमंत्री के अपील से पूरे देश सहित बिहार के सहरसा जिले में लोगों ने अपने अपने घर के बालकनी और छत पर दीप, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैस लाईट जलाकर यह संदेश दिया कि हम सभी भारतीय भारत की इस विकट परिस्थिति में भी साथ है एकजुट है।

परिस्थिति चाहे कैसी भी हो जब देश में एकजुटता तब होती है जब देश के नागरिक अपने प्रधान सेवक पर विश्वास रखता है तभी देश में किसी भी परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता होता है और यही आज देशवासियों ने पूरे देश को संदेश दिया बताया कि हम भारतीय अनेकता में भी एकता की भावना रखते हैं।

वहीं कुछ विपक्षी पार्टियों ने भी खुलकर समर्थन किया। यह समय राजनीतिक और समुदाय जाति कि भेदभाव करने की समय नहीं है इस विकट परिस्थितियों का एकजुट होकर सामना करने का है। माननीय प्रधानमंत्री के इस अपील को पूरे भारत का पूर्ण समर्थन मिला।
