
जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में अभिषेक ने प्रथम स्थान लाकर जीता गोल्ड मेडल
प्रतियोगिता में अव्वल बन कर जिले का नाम किया रोशन
राजकुमार वर्मा/आरा (भोजपुर):- बिहार सब जूनियर,जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 2020-2021का समापन सोमवार को हो गया। जिसमे बिहार के हर जिले से पहलवान उपस्थित होकर इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये। कुश्ती प्रतियोगिता बालक-बालिका, फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन सहरसा स्टेटडिम के अंदर सम्पन्न हुआ। बतादे कि फ्री स्टाइल 65 किलो भार वर्ग में बिहार के आरा जिला के शुक्लपुरा ग्राम निवासी अभिषेक कुमार शुक्ल, पिता श्री राम कुमार शुक्ल उर्फ श्री मंटू शुक्ल प्रथम स्थान लाकर अपने जिले का नाम रोशन किए।
जिन्हें गोल्ड मेडल मिला। वही फ्री स्टाइल में 45 किलो भार वर्ग में मोहित कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किए। ग्रीको रोमन 77 किलो भार वर्ग में राजबीर सिंह पिता श्री रघुपति सिंह ने प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। फ्री स्टाइल में अभिषेक शुक्ल और मोहित कुमार,ग्रीको रोमन में राजवीर सिंह,तीनो पहलवान ने भोजपुर जिले का नाम रोशन किया।
इंजीनियर श्री संजय शुक्ला भूतपूर्व जे०एस०डब्लू० उपाध्यक्ष और भोजपुर जिला कुश्ती संरक्षक ने तीनों पहलवानो को हार्दिक बधाई दी। साथी उज्जवल भविष्य की कामना की। ये प्रतियोगिता 13 मार्च से चल रहा था जो 15 मार्च को संपन्न हुआ।