
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राघवेंद्र किशोर ने लगवाया टीका
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित रेफरल अस्पताल में अनुमंडलीय अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राघवेंद्र किशोर ने बुधवार को कोरोना वायरस का टीका लगवाया। टीका के डोज लगवाने के बाद उपाधीक्षक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण लोगों के लिये सुरक्षा कवच की तरह है।
अपने परिवार की सेहत के साथ-साथ समाज व पूरे देशवासियों को इस वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिये टीका लगाना हर एक देशवासी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि बीते एक साल से लोग कोरोना महामारी को लेकर भय व दहशत में जीने के लिए विवश हैं। इस भय व दहशत के माहौल से उबरने का टीकाकरण ही एक मात्र जरिया है। वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिहाज से ये बेहद उपयोगी व महत्वपूर्ण है।