कोरोना की लड़ाई में पूरा देश हुआ एकजुट, सभी ने मिलकर जलाए दीये,दिखादीपावली जैसा नजारा..
आरा: कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश एक बार फिर एकजुटता का परिचय दिया। इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोग रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये जलाए।

पूरा भारत एक बार फिर दिवाली के रंग में रंग गया। लोगो ने खूब साथ दी।जगह जगह तो युवा ने पटाखे भी छोड़ी।आज देश इस महमहारी से निपटने के लिए तैयार है।
