
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू
साफ सफाई के लिए एक्शन मोड़ में आया नगर पंचायत
प्रभारी मुख्य पार्षद ने किया जागरूकता वॉल पेंटिंग का निरीक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाने का नगरवासियों पर दारोमदार
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- नगर पंचायत, जगदीशपुर को वर्ष 2021 में स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाने को लेकर नपं ने युद्ध स्तर तैयारी शुरू कर दिया है। नगर को स्वच्छ, सुंदर, अंजोर व कचरा मुक्त बनाने को लेकर नगर के प्रमुख जगहों पर वॉलपेंटिंग स्लोगन के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, नगर को क्लीन व ग्रीन बनाने पर फोकस किया जा रहा है। सोमवार को नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने नगर में लिखे जा रहे स्वच्छता संबंधित जागरूकता वॉल पेंटिंग स्लोगन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर को साफ-सफाई चुस्त-दुरुस्त व बेहतर बनाने में सहयोग करें। ताकि, अबकी बार हमें अपने नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में सूबे का अव्वल बनाना है। उन्होंने कहा कि हम तभी अव्वल बन सकते हैं जब हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना करना होगा। इसके लिए नियमित साफ-सफाई में दुगनी गुणवत्ता बढ़ाने की दरकार है। आगे संतोष ने कहा कि नगर को स्वच्छ व कचरा मुक्त सिटी बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
डस्टबिन का प्रयोग नहीं करने पर होगी कार्रवाई
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ी में ही कचरा डालने की नपं द्वारा अपील की जा रही है। पूर्व में दिए गए दो डस्टबिन का प्रयोग करने की भी अपील की जा रही है। यदि दिए गए डस्टबिन का नगरवासी प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। यदि सफाई कर्मियों द्वारा सड़क पर से कचरा हटाने के बाद कचरा फेक रहे हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस समय साफ-सफाई को लेकर नपं एक्शन मुंड में दिखाई दे रहा है।
कमजोर मार्किंग वाले कम्पोनेन्ट पर फोकस
नगर पंचायत, प्रशासन द्वारा बीते साल स्वच्छता सर्वेक्षण में जिन-जिन कम्पोनेन्ट में मार्किंग कमजोर रही थी उस पर इस बार विशेष फोकस किया जा रहा है। साथ ही, सुधारात्मक प्रदर्शन के लिए आम नागरिकों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है। लोगों से अपील किया जा रहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की सफलता मिशन में नपं को अव्वल बनाने के लिए एक दूसरे का सहयोग जरूरी है तभी अपने नगर अव्वल बन सकेगा।