जगदीशपुर में निजीकरण के विरोध बैंकों के बाहर लटके रहे ताले

 

दो दिनों की हड़ताल पर है बैंक कर्मी व अधिकारी

केंद्र सरकार के खिलाफ ब्रांच के बाहर आक्रोशपूर्ण की नारेबाजी

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के फैसले को लेकर जगदीशपुर में बैंक कर्मी बैंक ब्रांच के बाहर इकट्ठा होकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कर्मियों ने हड़ताल पर रहकर सरकार के फैसले के प्रति नाराजगी प्रकट की। बैंक का कामकाज ठप कर बैंक अधिकारी व कर्मी दो दिन के हड़ताल पर है। इस हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। महीने का दूसरा सप्ताह होने के कारण शनिवार से ही बैंक बंद हैं। ऐसे में बैंक से जुड़े काम पिछले 3 दिनों से नहीं हो पाए हैं। और अब कल भी बैंक नहीं खुलेंगे। मार्च क्लोजिंग के कारण सभी दफ्तरों में वित्तीय कार्य निपटाए जा रहे हैं। ऐसे में बैंक के बंद होने से ग्राहकों के काम ठप रह रहे हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार पासवान ,पप्पू कुमार ,अनिरुद्ध कुमार रामनिवास सिंह, संजीत कुमार, सुगुप्ता व प्रवीण आशू कुमार ने कहा कि सरकार ने फैसले को जल्द वापस नहीं लिया तो बैंककर्मी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बता दें कि दो दिवसीय हड़ताल की वजह से बैंकों में ताला लटका रहा। जिसके चलते ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी। जरुरी काम से बैंक से पैसा निकालने पहुंचे ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। एटीएम में भी ताला लटके रहने की वजह से रुपये की निकासी नहीं हो पाई। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक चक्कर काटते नजर आए। मंगलवार को भी बैंक और एटीएम बंद रहेंगे। बुधवार से बैंक खुलेंगे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275