
जगदीशपुर में मनाई गई बसपा संस्थापक कांशीराम की 87वीं जयंती
कांशीराम के विचारों पर विस्तृत रूप से की गई चर्चा
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित टाउन हॉल के सभागार में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा दलित, शोषित, आदिवासी एवं ओबीसी वर्गों के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 87वीं जयंती मनाई गई। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बसपा वरिष्ठ नेता अभिमन्यु कुमार सिंह, वरिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, उल्लास राम व जगदीश राम ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। जहां पार्टी व समाज के लोगों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं द्वारा सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति की लड़ाई काे आगे बढ़ाने वाले बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के विचारों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
उन्हीं के सिद्धातों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को चलने के लिए कहा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अनंतराम ने की व संचालन जय कुमार ने किया। इस मौके पर पंकज प्रजापति, जेडी गोल्ड, उमेश राम, पप्पू राम, जितेन्द्र राम, आजाद राम, अनंतराम, पिंटू राम, गुड्डू राम, लक्ष्मण राम समेत रसीद आजाद व सुरेंद्र सक्सेना मौजूद रहे।