अग्नि पीड़ितों का सेवा भारती ने की मदद,बांटा जरूरत के सामान

संवाददाता सोनू शर्मा ,आरा

आरा:सेवा भारती के स्वावलंबन प्रमुख श्री सूर्यभान सिंह के सौजन्य से बड़हरा प्रखंड के चातर गांव के अग्नि पीड़ितों के बीच राशन सामग्री एवं वस्त्र सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा मुहैया कराया गया। विदित हो कि पिछले दिनों हुए आगलगी में चातर ग्राम निवासी कृष्णा बिंद एवं शंभू बिंद का घर जलकर राख हो गया था, साथ ही साथ आरा प्रखंड के बसमनपुर पिपरा निवासी हरेंद्र राम एवं सुरेंद्र राम का भी अगलगी के कारण घर पूरी तरह से जल गया था, इस दौरान घर में मौजूद पालतू मवेशियों को भी काफी नुकसान पहुंचा था एवं वे भी जल गए थे।

इस परिवार को भी श्री सिंह के सौजन्य से सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा राशन,कपड़ा इत्यादि सहित आर्थिक मदद किया गया। इस दौरान सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, साथ ही साथ बड़हरा प्रखंड के जोकहरी, महुली घाट, लक्ष्मीपुर,बिंदगांवा इत्यादि गांवों में जरूरतमंद लोगों के बीच डेटॉल साबुन का वितरण भी सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के चंद्रभान सिंह,बबलू शुक्ला, मधुरेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, मकई सिंह, अजीत सिंह, अंजनी दुबे, बिट्टू सिंह, सचिता सिंह सहित अनेक सेवा भारती के कार्यकर्ता मौजूद थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275