पुर्व बीडीओ डॉ0 गौतम कृष्ण को राजद ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बने युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी

 

रितेश हन्नी/सहरसा – राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब ने मधेपुरा जिले के गोढ़यारी निवासी एवं सहरसा ज़िले के महिषी विधानसभा से राजद के प्रत्याशी रहे पूर्व बीडीओ डॉ० गौतम कृष्ण को युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी का कमान सौंपा है। पटना स्थित कार्यालय में गौतम कृष्ण को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब ने मनोनयन पत्र देकर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है। मनोनयन के बाद युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब ने कहा कि पार्टी व संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में गौतम कृष्ण अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा दल के संर्घषात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में अपना योगदान देगें।

वहीं मनोनयन के बाद डॉ० गौतम कृष्ण ने कहा कि ने कहा कि पार्टी के शीर्ष के नेताओं के निर्देश पर मुझे युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी बनाया गया है इसके लिए आदरणीय लालू यादव, राजमाता श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वस्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कारी सोएब, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव संजय यादव समेत संगठन के सभी पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद प्रेषित करता हुं। उन्होंने पूरे राजद परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और तन मन से राजद संगठन के लिए काम करूंगा और अपने नेता को कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा ऐसा वादा किया। श्री कृष्ण ने कहा कि पार्टी विपक्ष की भुमिका में मजबूती से खड़ा रहे इसके लिए प्रयासरत रहूंगा और संगठन मजबूती के लिए भी काम करेंगे। इधर इनके मनोनयन पर राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव, सिमरीबख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, राजद जिलाध्यक्ष मो० ताहिर, युवा राजद के प्रधान महासचिव सुमन सिंह, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, राजद नेत्री अरहुल देवी, राजद नेता गजेंद्र यादव, अजय सिंह, छत्री यादव, गोविंद दास तांती, रामदेव शर्मा, जिला युवाध्यक्ष भारत यादव, ई. कौशल यादव, शंकर कुमार शशि, दिलीप यादव, रिंकू राय, मनोज यादव, जावेद अनवर चांद, छात्र नेता ई० निरंजन किशन, बिंदन यादव, मो० शहनवाज आलम, नीतीश यादव, मौसम यादव, एन०के यादव, ई. अभिनाश कुमार सहित अन्य ने नवमनोनीत युवा राजद के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी डॉ० गौतम कृष्ण को बधाई दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत एवं धारदार होने की संभावना जताई है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275