जख्मी अंडा दुकानदार की इलाज के दौरान मौत

 

नया टोला मोड़ के पास हाइवे को किया जाम

रुपये के विवाद में बेरहमी पूर्वक पिटाई से घायल हो गया था विजेंद्र

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपपुर):– स्थानीय थाना अंतर्गत नयका टोला मोड़ पर बीते 21 फरवरी को कुछ रुपये के विवाद में बेरहमी पूर्वक पिटाई से घायल एक अंडा दुकानदार की शुक्रवार की मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी दुकानदार ने राजधानी पटना में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। इसके बाद आक्रोशित परिवार व ग्रामीणों ने नया टोला मोड़ के पास आरा-मोहनिया हाइवे को जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर जाम स्थल पर पुलिस पहुंची।

जगदीशपुर एसडीओपी श्याम किशोर रंजन के आश्वासन पर सड़क जाम हट सका। करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों का परिचालन अवरुद्ध रहा। जानकारी के मुताबिक, राज किशोर सिंह के पुत्र मृतक विजेंद्र कुमार सिंह जगदीशपुर प्रखण्ड के बैरही गांव का निवासी था। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जगदीशपुर के बैरही गांव निवासी विजेंद्र कुमार सिंह जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ पर अंडा का दुकान खोलकर चलाया करता था।

21 फरवरी को भी रोज की तरह अपने दुकान पर ही था। इस दौरान संध्या समय अंडा खाने के बाद पैसे को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद नामजद आरोपी ने विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारकर अंडा दुकानदार को घायल कर दिया था। पिटाई से घायल दुकानदार को इलाज के लिए जगदीशपुर व आरा से पटना रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान घायल दुकानदार की मौत हो गई।

इधर मौत के बाद परिजनों के घर में मातम पसरा है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक का दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतक की शादी जगदीशपुर प्रखंड के श्रीपुर में हुआ था। वहीं परिजनों द्वारा जगदीशपुर थाने में नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275